राजीव शास्त्री।

हरिद्वार। आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर ट्रेवल कारोबारी सक्रिय हो चुके है। वही इस बार मुनाफे के कारोबार में नेता भी मलाई चाटने की तैयारी में है। ओर इस सीजनली कारोबार पर अपनी धाक जमाने के लिए बाहरी वाहनों को हायर कर यात्रा में भेजने वाले एजेंटो के मसीहा के रूप में नए हथकंडे अपनाने चालू कर दिए है। स्थानीय ट्रेवल कारोबारियों के संबंधों में तो खटास पैदा कर ही चुके है। साथ ही रविवार को यात्रा में किये इंडेक्स तैयार कर मुनादी भी कर दी। वही कुछ शुद्ध कारोबारी ऐसे छपासी नेता के प्रकोप ओर ओछी राजनीति से बचने के चलते उनकी ड्योढ़ी पर भी माथा टेक आये। तो कुछ के नाम बिना उनकी सहमति के शामिल किए गए है।