3 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में पुलिस ने तीन लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली बालमती कुर्रम को गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली उस समय गिरफ्तार की गई, जब वह एक ग्रामीण के यहां तीन दिनों से मेहमान नवाजी कर रही थी. उसने अपने हथियार और वर्दी अपने सहयोगियों को दे रखा था.
कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मरदापाल थाना क्षेत्र के छीतपानी गांव के जंगलों से बालमति कुर्राम (21) को गिरफ्तार किया गया. जिले के मरदापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुदूर, तुमड़ीवाल, हांदापाल और छितपानी गांव की ओर डीआरजी और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था.
उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने छीतपानी गांव के जंगलों की घेराबंदी कर बालमती कोर्राम को गिरफतार किया. कुर्राम आमदइ एलओएस की सक्रिय सदस्य है. अधिकारियों ने बताया कि उसपर फरवरी वर्ष 2015 में हड़ेली गांव के करीब पुलिस दल पर हमले की घटना में शामिल होने का आरोप है. उसके सिर तीन लाख का इनाम है.