तीन माह से पीने के पानी की समस्या से जूझती जनता, अधिकारी योजना की बाँट देख रहे।

हरिद्वार।

महादेव नगर में पिछले तीन माह से पीने के पानी की व्यस्था ठीक न होने के चलते स्थानीय निवासियों के सब्र का बांध टूटने लगा है। बाल्मीकि गली वासियो ने स्थानीय पार्षद अनिल वशिष्ठ के नेतृत्व में जल संस्थान के कार्यालय का घेराव किया और जल्द ही पीने के पानी की समस्या का समाधान न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी। मोके पर मिले जेई राकेश बमरारा ने अमृत योजना से नई पाइप लाइन डालने का आश्वासन दिया। वही स्थानीय पार्षद अनिल वशिष्ठ ने बताया कि पीने के पानी की समस्या पिछले कई महीनों से बरकरार है। उन्होंने बताया कि गर्मियों के शुरुआत में अप्रेल महीने में ही जल संस्थान को पत्र के माध्यम से मोहल्ले वासियो की समस्या से अवगत कराया गया था। आज जब वर्तमान में पारा 43 से भी अधिक जा रहा है, विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। मंगलवार को जब पीने के पानी की समझिए से परेशान लोगो ने विभाग का घेराव किया तो अब अमृत योजना से पाइप लाइन डालने की बात बोलकर ओर कई महीने के लिए स्थानीय जनता को अंधेरे में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही जनता की समस्या का समाधान नही किया जाता तो वह ओर स्थानीय जनता आंदोलन को मजबूर होंगे। वही स्थानीय जनता ने पानी के बिल न भर कर विरोध जताने की चेतावनी भी दी है। घेराव कर प्रदर्शन करने वालों में उपस्थित क्षेत्रीय व्यक्तियों में  पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान , मुकेश श्रमिक गोविंद , मनोज , बलराम, मदन सचिन , पंकज ,मनोज , दर्शन देवी , सिमरन चौहान , काजल संतोष  , कमल , प्रवेश इत्यादि क्षेत्रीय पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रही।