स्कूल के पहले ही दिन बिजली न आने स्कूली प्रबंधन की लापरवाई का खामियाजा बच्चो ने भुगता, कई को हुआ सिर दर्द तो कई को लगी उल्टियां
करीब 34 दिन की छुट्टियों के बाद स्कूल खुले। सुविधाओ के नाम पर सुविधा शुल्क लेने वाले पब्लिक स्कूलों में पहले दिन ही बच्चो को गर्मी की मार झेलनी पड़ी।
लक्सर रोड़ स्थित डीएवी स्कूल में प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा स्कूली बच्चो को भुगतना पड़ा। सोमवार को बिजली की आंख मिचौनी ओर 42 डिग्री के तापमान में स्कूल का जेनरेटर नही चला। जिसके कारण छोटी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चो की हालत खराब हो गयी। कई बच्चे गर्मी का शिकार हो गए। कई के सिर में दर्द तो कई को उल्टियां लग गयी। जिसकी शिकायत बच्चो ने अपने घर जाकर परिजनों से की। इस बाबत जब परिजनो ने स्कूल में फोन करके जानकारी ली। स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि स्कूल का जेनरेटर खराब है। कर्मचारियों की लापरवाही ही कही जायगी के करीब 34 दिन की छुट्टीयो के बावजूद जेनरेटर चैक नही किया गया। वही बच्चो के परिजनों का कहना है कि जब ये इन सुविधाओं के नाम पर अलग से शुल्क लिया जा रहा है। जेनरेटर खराब था तो प्रबंधन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी।
सज़ा का प्रावधान नही
इसलिये स्कूल वालो के हौसले बुलंद हैं