वृक्षारोपण कर मनाया दलाई लामा का जन्मदिवस
दून बुद्धिस्ट कमेटी के तत्वाधान में दलाई लामा के 84वें जन्मदिन के अवसर पर Green and Clean Doon कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन सहस्त्रधारा रोड पर किया गया जिसमें आधा दर्जन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया संयुकत नागरिक संगठन देहरादून के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर kG बहल तथा विश्वंभरनाथ बजाज भी शामिल थे