News

स्मेशर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हुआ तृतीय स्वर्गीय शिवा ढोंडियाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

ऋषिकेश दिनॉंक 2 जनवरी 2021
स्मैशर क्रिकेट क्लब रायवाला के तत्वावधान में तृतीय स्व० शिवा ढौंडियाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारम्भ के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शूरवीर सिंह सजवाण व विशिष्ट अतिथि डा० केएस राणा विशिष्ट अतिथि जयेन्द्र रमोला ने सामूहिक रिबन काटकर व खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारम्भ किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शूरवीर सिंह सजवाण व विशिष्ठ अतिथि डा० केएस राणा ने कहा कि आज कोरोना जैसी बीमारी को ख़त्म करने के लिये शारीरिक खेलों के आयोजनों की बहुत आवश्यकता है और स्व० शिवा ढौंडियाल की स्मृति में खेलों के आयोजन से छुपी प्रतिभाओं को निखार मिलता है और उनको आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है ।


विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज खेल के प्रति हमेशा अग्रसर रहने वाले शिवा ढौंडियाल हमारे बीच में नहीं रहे परन्तु स्मैशर क्लब द्वारा उनकी स्मृति में खेल व खिलाड़ियों को हमेशा बढ़ावा देने के लिये ऐसे आयोजन करते रहते हैं वे बधाई के पात्र हैं तथा यह सच्ची श्रद्धांजली है स्व० शिवा ढौंडियाल जी को कि उनकी स्मृति में आज भी खेलों का आयोजन जारी है ।


कार्यक्रम में पूर्व मंडी समिति सभापति जय सिंह रावत,आयोजनकर्ता सुरेन्द्र सिंह रावत, क्लब के अध्यक्ष ऐलम सिंह राणा,
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, ज़िला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, पूर्व राज्य मंत्री राव साहिद अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भगवती चमोली, देव पोखरियाल, पूरण चन्द रमोला, ग्राम प्रधान खाँड़गाँव शंकर दयाल धनैं, कांग्रेस नेता जितेन्द्र त्यागी,कांग्रेस नेत्री अंशुल त्यागी, क्लब सचिव राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सलाहकार मोहन असवाल, हर्षमणी लस्याल,दिगम्बर भण्डारी,विनोद कुमार,भूपेन्द्र भण्डारी, रणजीत गुसाँई, राव साकिन अली,मंदीप रावत, वीरेन्द्र ढौंडियाल, चन्द्रपाल, अनुज पुण्डीर आदि क्लब के सदस्य मौजूद थे ।