हिजाम ने किया पौधरोपण

हरिद्वार।
शनिवार को हरेला पर्व पर हिन्दू जागरण मंच द्वारा तक्षशिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामधाम में पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर कालेज परिसर में पौधरोपण करते हुए संघटन मंन्त्री भगवान कार्की ने छात्रों को पर्यावरण का महत्व बताया। साथ ही सभी स्कूली छात्रों को एक पेड़ लगाकर पूरे वर्ष भर उस पेड़ की देखभाल करने की सपथ दिलवाई। उन्होंने छात्रों से प्लास्टिक की पॉलीथिन उपयोग न करने की अपील की। जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सैनी ने बताया कि हिन्दू जागरण मंच विगत तीन वर्षों से इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। संघटन ने पर्यावरण व जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विगत 3 वर्षों में लगभग तीस हजार पौधे प्रदेश में लगाये जिसमे से 80 प्रतिशत पौधे सुरक्षित है। बताया कि इस वर्ष का लक्ष्य पूरे प्रदेश में 25000 पौधे व हरिद्वार में 5000 पौधे लगाने का है। हिन्दू जागरण मंच हर वर्ष की भांति इस वर्ष  भी 16 से 30 जुलाई तक हरेला पर्व के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाएगा।
स्कूल के प्रधानाध्यापक राहुल सिंह ने हिन्दू जागरण मंच की पर्यावरण बचाने की पहल में पूरा सहयोग करने की बात कही। पर्यावरण गोष्टी के बाद छात्रों के साथ  पार्क में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री युवा वाहिनी हीरा सिंह,उपाद्यक्ष विनित चौहान, बिजेन्द्र चौधरी, तरुण कुमार, मुकेश मिश्रा, अंकुर, शुभम भास्कर, धुर्व, अनुज चौधरी, राजकुमार शर्मा व स्कूल के छात्र ओर छात्राएं उपस्थित रहे।