न्यायालय के आदेश पर कोतवाली ऋषिकेश माल खाना से 4092 लीटर अवैध शराब को किया गया नष्ट

ऋषिकेश / कल रविवार को न्यायालय ऋषिकेश के आदेशानुसार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश के समक्ष प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश की उपस्थिति में कोतवाली ऋषिकेश के माल खाना से अवैध शराब के कुल 147 माल का निस्तारण किया गया| जिसमें अंग्रेजी शराब-3127 लीटर,देसी शराब-805 लीटर,कच्ची शराब- 160 लीटर,सहित कुल 4092 लीटर शराब को नष्ट किया गया| ज्योतिषीय समाधान के लिए संपर्क करें
ज्योतिषीय समाधान के लिए संपर्क करें
मं मनोज गिरी(ज्योतिष वाचस्पति)
9105886840