कांवड़ यात्रा, महादेव भरोसे
हरिद्वार।
हाईवे पर कावड़ियों का जाम इस कदर रहा की के मौके पर ट्रैफिक का सामना कर रहे पुलिसकर्मियों को भी एक तरफ खड़े हो जाना पड़ा और सब कुछ केवल कावड़ियों के भगवान भोलेनाथ के ही भरोसे चल रहा है रविवार को ऐसा ही एक वाकया हुआ जब एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई। लेकिन उसे अस्पताल तक पुलिस के गाड़ी से भी पहुंचाया नहीं जा सका। लेकिन भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद था कि उसको रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया। उसके सकुशल एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई लेकिन सोमवार को कई एंबुलेंस जिन्हें अपने मरीजों को लेकर ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल और देहरादून जॉली ग्रांट हायर सेंटर लेकर जाना था घंटों जाम में फंसी रही। एम्बुलेंस लगातार चीखती रही पर उन्हें एंबुलेंस की हुटर को सुनने वाला भी हाईवे पर कोई नहीं था। और व्यवस्थाओं को लागू कराने वाला भी कोई नहीं था। यदि कोई पुलिसकर्मी उस तक पहुंचने का प्रयास करें तो वहां तक पहुंचने में कितना समय लगता है और उसके बावजूद भी कोई भी रास्ता देने को तैयार नहीं है।