News

*उत्तराखंड में आज के दिन 4,368 नागरिक हुवे कोरोना संक्रमित,1दिन में 44 लोगों की मौत, अब तक कुल 1,51801 लोग हुए संक्रमित, कहां-कहां कितने मामले जानने के लिए लिंक ओपन करें।*👇

ऋषिकेश दिनांक 25 अप्रैल 2021-
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 4368 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में 1 दिन में 44 लोगों की मौत हो गई है। उत्तराखंड में कुल मिलाकर 35864 एक्टिव केस बचे हैं इसके अलावा उत्तराखंड में अब तक 151801 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं।


आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 42, बागेश्वर जिले से 46, चमोली जिले से 43, चंपावत जिले 43, देहरादून जिले से 1670, हरिद्वार जिले से 1144, नैनीताल जिले से 438, पौड़ी गढ़वाल से 390, पिथौरागढ़ से 72, रुद्रप्रयाग से 64, टेहरी गढ़वाल से 110, उधम सिंह नगर जिले से 200 और उत्तरकाशी जिले से 49 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए कुल मिलाकर 163 इलाके सील किए गए हैं।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 151801 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 4344
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1859
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 4185
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2793
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 51353
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 27229
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 18588
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7707
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 3871
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2877
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6123
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 16343
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4529