हरकी पैड़ी अपर रोड पर अतिक्रमण फिर शुरू, प्रशासन कर रहा किसी बड़ी घटना का एक बार फिर इंतजार
हरिद्वार।
हरकीपैड़ी क्षेत्र में एक बार फिर अतिक्रमण का बोलबाला शुरू हो गया है हरकी पेडी अपर रोड पर जहां शिवालिक पर्वत की पहाड़ियां प्रत्येक बरसात के मौसम में धरती और सरकती है वहां अतिक्रमणकारियों ने एक बार फिर अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी है। बताते चले कि बीते साल यहां अतिक्रमण करके बनाई गई एक दुकान में ऊपर पहाड़ से शिला गिरने पर चार लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसके बाद जिला प्रशासन और वन विभाग ने मिलकर यहां से अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को पूरी तरह हटा दिया था। लेकिन एक बार फिर अतिक्रमणकारी नगर प्रशासन पर हावी हो रहे हैं। और अपर रोड पर पहाड़ के नीचे फिर से वही दुकानें सजाई जा रही हैं जो स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं। पुलिस चौकी से महज कुछ मीटर की दूरी पर ही यह अतिक्रमण दिनदहाड़े धड़ल्ले से चल रहा है। बावजूद उसके हरकी पैडी पुलिस चौकी आंख बंद करके बैठी है। जिला प्रशासन भी शायद एक बार फिर किसी अनहोनी के इंतजार में है।