*48 पव्वे देसी शराब के साथ एक्टिवा सहित पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार।*

ऋषिकेश दिनांक 21 मार्च 2021_
ऋषिकेश पुलिस ने होंडा एक्टिवा नंबर UK14-G-0402 मैं 48 पव्वे देसी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, चरस, गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है।

उक्त अभियान के अंतर्गत गठित पुलिस टीम द्वारा चंद्रेश्वर नगर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान होंडा एक्टिवा नंबर UK14-G-0402 के चालक “सामल सरकार पुत्र सपन सरकार” उम्र 27 वर्ष निवासी गली नंबर 10/3 दुर्गा मंदिर (चंद्रेश्वर नगर) ऋषिकेश को रोक कर चेक किया तो उसके पास से 48 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुई।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर एक्टिवा को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया।
अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।