5 अप्रैल 2019 का पंचांग व मेष , मिथुन, सिंह एवं तुला का राशिफल
।।श्री गणेशाय नम:।।
(पंचांग )
05 – अप्रैल- 2019
हरिद्वार ,भारत
वार : शुक्रवार
तिथि अमावस्या 14:21:48
नक्षत्र रेवती पूर्ण रात्रि
करण :
नाग 14:21:48
किन्स्तुघ्ना 26:56:33
पक्ष कृष्ण
योग एन्द्र 22:06:39
सूर्योदय 06:02:49
चन्द्रोदय 06:14:00
चन्द्र राशि मीन
सूर्यास्त 18:38:05
चन्द्रास्त 18:40:00
ऋतु वसंत
शक सम्वत 1940 विलम्बी
विक्रम सम्वत 2075
मास अमांत फाल्गुन मास पूर्णिमांत चैत्र
अभिजित 11:55:16:12:45:38
अशुभ समय
08:33:52 – 09:24:13
12:45:38:13:35:59
राहु काल 10:46:02:12:20:27
गुलिक काल 07:37:13:09:11:38
दिशा शूल पश्चिम
राशि फल
(लग्न विशेष)
मेष लग्न
मेष लग्न वालों के लिए चंद्रमा का गोचर मीन राशि में द्वादश भाव में होगा चंद्रमा की स्थिति अधिकांश ज्योतिषी विद्वानों द्वारा अच्छी नहीं समझी जाती बहारी तनाव को घर लेकर ना आए।सांसारिक सुखों की वृद्धि होगी । विदेश यात्रा का योग है । व्यय की अधिकता रहेगी। बाहरी संबंधों मजबूत होंगे । मानसिक स्तर पर अपने को कमजोर ना होने दें ।दांपत्य जीवन में मजबूती आएगी ।।नेत्र संबंधी समस्याओं में विशेषकर लापरवाही ना करें।
शिव आराधना व शिव मंत्रों के जाप से लाभ प्राप्त होगा।
मिथुन लग्न
मिथुन लग्न वालों के लिए आज चंद्रमा का गोचर मीन राशि में आपके दशम भाव में हो रहा है आज आप अपने कार्य क्षेत्र में अधिक व्यस्त रहेंगे । रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं । अधिकारी वर्ग से मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आज दूर की सोच का प्रयोग करें। स्वास्थ्य एवं संबंधी मामलों में के लिए आज दिन मध्यम रहेगा ।
हनुमान जी की पूजा से लाभ होगा मीठा दान शुभ रहेगा।
सिंह लग्न
सिंह लग्न वालों के लिए आज चंद्रमा का गोचर मीन राशि में अष्टम भाव में कर रहा है आज थोड़ा सावधानी रखने का समय है। अनावश्यक यात्रा से बचें वाहन सावधानी से चलाएं। प्रॉपर्टी एवं धन संबंधी मामलों में अनुभवी एवं अपनों की राय से कार्य करें । आज दिन थोड़ा हल्का रहने की संभावना है। अपना निर्णय धैर्य पूर्वक ले हो सके तो डालें। ससुराल पक्ष में मधुर संबंधों को मजबूत करें।
भगवान शिव का पूजन सहायक रहेगा महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त करें।
तुला लग्न
तुला लग्न के लिए आज चंद्रमा का गोचर मीन राशि में आपके षष्ठ भाव में हो रहा है आज आपके स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट दिखाई देगी। चिकित्सक की सलाह जरूर लें । आज एक साथ ठंडा गरम लेने से बचें। शत्रुओं को नजरअंदाज ना करें । मित्रों की सलाह या सहयोग लेने से ना हिचके। कर्ज़ के लेन-देन में संभल कर कार्य करें। आज दिन थोड़ा निम्न है ।
दुर्गा पूजन व दुर्गा मंत्र लाभदायक होगा देवी आराधना करें।