उत्तराखंड पुलिस के 88 सब इंस्पेक्टर (एसआई), इंस्पेक्टर बने

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के 88 सब इंस्पेक्टर (एसआई), इंस्पेक्ट बन गए हैं। सोमवार को पुलिस मुख्यालय ने प्रोन्नत दारोगाओं की सूची जारी कर दी। इनमें 16 दरोगा वर्तमान में हरिद्वार में तैनात हैं।पुलिस महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति ने बताया कि इंस्पेक्टर के 88 पदों के लिए आज ही डीपीसी हुई।
उल्लेखनीय है कि इन प्रमोशन को लेकर लंबे समय से कशमश चल रही थी। एक बार तो यह मामला हाईकोर्ट में भी चला गया था।