जोशीमठ भू धसाव से प्रभावित लोगों की साहयता के लिए सोपा 11 लाख का चेक

देहरादून/ आज सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत ने मुलाकात कर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से जोशीमठ भू-धंसाव से प्रभावित की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 लाख रूपये का चेक सौंपा।
इस अवसर पर रजनी रावत ने कहा की वह अपनी कुलदेवी से इस त्रासदी के शान्त होने की प्रार्थना करती है।http://www.lokkesari.com/?p=17936
1 फरवरी 2023 को होगा जया एकादशी का व्रत,होता है अश्वमेघ यज्ञ समान फलदायी