106 लीटर कच्ची शराब व कच्ची के साथ एक महिला अभियुक्ता गिरफ्तार

ऋषिकेश/ आगामी विधानसभा चुनाव-2022 में शराब की बिक्री/तस्करी के दृष्टिगत एवं जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध. अभियान के तहत गठित टीम के द्वारा शनिवार को मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध चेकिंग अभियान के दौरान मनसा देवी गुमानीवाला से एक महिला अभियुक्ता को 106 लीटर कच्ची शराब व शराब बेचकर कमाए गए ₹400 के साथ गिरफ्तार किया गया|
गिरफ्तार अभियुक्ता शीला देवी पत्नी स्वर्गीय गुरु नाम सिंह निवासी मनसा देवी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून है।
अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियान में पुलिस टीम में उप निरीक्षक राम नरेश शर्मा चौकी प्रभारी श्यामपुर,उप निरीक्षक जगदंबा प्रसाद,कांस्टेबल नीरज,
कांस्टेबल नंदकिशोर,कांस्टेबल शीशपाल,महिला कांस्टेबल गार्गी थे।