*हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी के समीप बंद पड़ी दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान की आशंका। देखिए वीडियो।*

ऋषिकेश दिनांक 24 मार्च 2021_
आज दोपहर हरिद्वार रोड पर कूड़े में लगी आग से कई दुकानें जलकर खाक हो गई। जिससे लाखोंं का नुकसान हो गया ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी के समीप कूड़े के ढेर के समीप दर्जनों दुकानदार अपना व्यवसाय करते हैं। इन्हीं दुकानों में ओंकार मोटर्स, चरण मोटरसाइकिल सर्विस, गंगे हेयर ड्रेसर एवं सोनू वेल्डिंग वर्कशॉप के नाम से दुकानें हैं। अचानक ही 12:00 बजे दिन में बंद पड़ी ओंकार मोटर के अंदर से धुंआ निकलना शुरू हो गया जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते धुए ने आग का विकराल रूप ले लिया और लगभग 4 दुकानें में आग फैल गई।


गनीमत रही की यह हादसा मेन रोड पर हुआ जिससे कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और इससे भी बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जिसमें कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।