भरत मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय दिवस पर किया गया कवि गोष्ठी का आयोजन।

ऋषिकेश दिनांक 18 मार्च 2021_
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय दिवस पर जनपद समन्वयक डीआर रवी ने शिविर का निरीक्षण किया और स्वयं सेवकों राष्ट्र सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह समाज से जुड़ने का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण साधन है। एक स्वयंसेवी के अंदर एक निष्ठा की भावना से काम करने एवं समाज सेवा की प्रेरणा होना चाहिए, तभी वह एक अच्छा समाजसेवी कहलाएगा।
शिविर में नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड के उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्वयं सेवियों ने घर घर जाकर संकल्प पत्र भरवाए कि समाज से नशे जैसी कुरीति को दूर करने के लिए सभी मिलकर प्रयास करेंगे ।

बौद्धिक सत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कवियों ने समसामयिक विषयों पर अपने रचनाएं प्रस्तुत की तथा उद्देश्य परख रचनाओं को स्वयंसेवकों देने का कार्य किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ममता जोशी स्नेहा बेटियों पर प्रेरक रचना सुनाई और ऋतुराज वसंत के स्वागत पर अपनी प्रस्तुति दी।
मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, शिवप्रसाद बहुगुणा,नवीन मेंदोला, धनंजय रागड़, नीलम जोशी, सुशीला बडथ्वाल, सुनील थपलियाल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जयकृत रावत एवं सोहन सिंह उपस्थित रहे ।