News

*झाड़ियों में छुपा कर रखी गई 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ ऋषिकेश पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार*।

ऋषिकेश दिनांक 20 मार्च 2021_
ऋषिकेश पुलिस ने झाड़ियों में छुपा कर रखी गई 10 पेटी(480 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब मार्का सोलमेट विस्की के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ महीनों से पुलिस द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, चरस, गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।


उक्त अभियान के अंतर्गत गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जे०जे० ग्लास फैक्ट्री के सामने झाड़ियों में छुपाकर रखी गई 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त “रेनू कुमार उर्फ रिंकू पुत्र छत्रपाल उम्र 30 वर्ष” निवासी जेजे गिलास के सामने हनुमान मंदिर (गुमानीवाला) ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।