AAJ KA PANCHANG (आज का पंचांग )30 JULY 2019 HARIDWAR UTTRAKHAND
aaj ka panchang (आज का पंचांग )
panchang पंचांग दिन मंगलवार 30 jully 2019 ,श्रावण कृष्ण पक्ष ,वर्षा ऋतु ,सूर्य दक्षिणायन ,परिधावी नाम शुभ सवंत्सर 2076 ,सूर्योदय ५:३४ ,सूर्यास्त १९:१२, तिथि त्रियोदशी १४:५० पश्चात चतुर्दशी तिथि ,नक्षत्र आर्द्रा १६:४७ पश्चात पुनर्वसु नक्षत्र ,योग हर्षण २२ :४७ पश्चात वज्र योग , करण वणीज पश्चात विष्टि ,चंद्रमा मिथुन राशि ,राहुकाल १५ :४७ से १७ :३० तक ,अभिजीत नक्षत्र ११ :५६ से १२:५० दिशाशूल उत्तर ( आवश्यक हो तो मंगलवार को गुड़ सेवन करके यात्रा शुभ है ) शुक्र अस्त
TUESDAY – मंगलवार (भौमवार )
(मंगल ग्रह की शांति के लिए )
(गुड़ ,गेहू ,मसूर ,मूंगा लाल फूल तांबा लाल कपडा आदि ,दान करना शुभ माना जाता है )
मंगल मन्त्र का जाप करना भी लाभ कारी होता है ।
मंगलवार को उपवास करना चाहिए।
(मंगल मंत्र ) : ॐ क्रां क्रीं क्रौं सःभौमाय : नमः ।
(मंगल का रत्न मूंगा धारण करना शुभ होता है )
aaj ka greh goochar (ग्रह -गोचर )
सूर्य -कर्क राशि ,चंद्र -वृष राशि ,मंगल -कर्क राशि, बुध -कर्क राशि,गुरु- वृश्चिक राशि , शुक्र -कर्क राशि, शनि -धनु राशि,राहु -मिथुन राशि ,केतु -धनु राशि [ विशेष – (mangal नीच राशि (rashi )में ]
( सावन माह मे भगवान शंकर का अभिषेक , पूजन करना,ॐ नमः शिवाय का जप फलदायी व शुभ होता है)
sawan सावन माह मे मंगल – गौरी व्रत व कथा फल
सावन का महीना भारतीय संस्कृति मे पवीत्र एवं धार्मिक पूमा पाठ वाला बता गया है। इस माह मे भगवान शिव एवं माँ भगवती की पूजा का विशेष विधान है।मान्यता है की श्रावण मास मे मंगलवार को कियाजाने वाला व्रत जिसे मंगल -गौरी व्रत जाना जाता हैसावन के सोमवार के व्रत समान है बहुत फल दायक है। इन व्रतों को विशेष कर उन कन्याओ के लिए बताया गया है जिनके विवाह मे अड़चन या बाधा आ रही हो। मंगल गौरी व्रत श्रद्धा -विशवास से करने से जरूर फलीभूत होता है।
कथा है कि एक गांव मे बहुत धनी आदमी रह्ता था उसकी कोई संतान नहीं थी। बड़ी मन्नतो के बाद उसके यहाँ संतान हुई। धनी को ज्ञात हुआ कि इस संतान की आयु बहुत कम है। मात्र सोलह वर्ष की आयु सुनकर वो बहुत दुखी हुआ। पर भाग्य को कुछ ओर ही मंजूर था। उस बालक का विवाह ऐसी कन्या से हुआ जो मंगल -गौरी व्रत किया करती थी। माँ गौरी के आशीर्वाद से उस धनी व्यक्ती की संतान की आयु का संकट टल गया और वह दीर्घायु को प्राप्त हुआ।
जिन कन्याओ का विवाह नहीं हुआ है उनके लिए सोलह सोमवार का व्रत व पूजा का बहुत बड़ा विधान है।
भगवान् शिव माँ पार्वती आप सब की मनोकामना पूरी करे।
मंगलवार का चौघड़िया CHUGAHRIYA (दिन -रात ) समाप्तिकाल
दिन – रोग ०७ :१७ , उव्देग ०८:५९ , चर १०:४१ ,लाभ १२:२३ , अमृत १४:५ , काल १५:४८ ,शुभ १७:३० ,रोग १९:१३
रात – काल २०:३० ,लाभ २१:४८ ,उव्देग २३ :०६ ,शुभ २४:२४ ,अमृत २५:४२ ,चर २७:०० ,रोग २८:१७, काल २९:३४
आभार
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
दिनेश जी साधुवाद हरिद्वार में आपके कार्य की हमेशा प्रशंसा होती है और आप स्वास्थ्य विभाग एसोसिएशन से एक गरिमा भरी पद विराजमान है मगर मुझे निराशा है के जिला अस्पताल के अंदर जो मरीज आते हैं उनके लिए आप सुचारू रूप से आपका संगठन आपके एसोसिएशन या आप स्वयं क्या काम करते हैं गरीब जनता हमेशा शोषण हुआ है होता रहा है बुरा ना मानना कठोर सत्य है मगर ₹100 दे दो सारे कार्य पूर्ण होते हैं ऐसी लाचार व्यवस्था उत्तराखंड सरकार की धिक्कार है और और इस जिला अस्पताल के लिए भी जो करमचारी हाथ लगाने के लिए भी 50 या ₹100 मांगते हैं दुर्भाग्य हरिद्वार की जनता का जो इसके विरुद्ध आवाज नहीं उठाती पूरे भारतवर्ष में देवभूमि हरिद्वार के नाम से तीर्थ लोग यहां आते हैं अपनी आस्था लेकर और यहां किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं मिलती मैं उन जनप्रतिनिधियों को भी कहना चाहता हूं विश्व में हरिद्वार जैसा जनपद लाखों लोगों की आस्था प्रतीक है वहां सरकारी हॉस्पिटल की अर्थव्यवस्था को लेकर कोई चिंतित नहीं है दुर्भाग्य है हरिद्वारकी जनता का यहां के जनप्रतिनिधियों का जिन्होंने इस हॉस्पिटल की तरफ सिर्फ कमाने का ध्यान दिया व्यवस्था पर नहीं समाजसेवी मनोज गौड़ हरिद्वार की जनता से अपील है कि एक बार जरूर पढ़ना जिस व्यक्ति के साथ यह गुजरी होगी वह स्वयं महसूस करेगा सत्य है या असत्य मेरा सा निवेदन है ,,,,,,,,,, हरिद्वार डीएम महोदय,,,,,,,,, हरिद्वार मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय,,,,,,, उत्तराखंड स्वास्थ्य निर्देशक सचिव महोदय,,,,,,,