News

*आम आदमी पार्टी ने देश किया अपना सैनिटाइजेशन प्रोग्राम।*

ऋषिकेश दिनांक 2 जून 2021_
आम आदमी पार्टी ऋषिकेश विंग ने अपना सैनिटाइजेशन प्रोग्राम को तेज कर दिया है! अनलॉकिंग प्रक्रिया को नजर में रखते हुए आप पार्टी के ऋषिकेश कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी नेता विजय पवार के नेतृत्व में अपना सैनिटाइजेशन प्रोग्राम को गति देते हुए आज मनीराम रोड पर सैनिटाइजेशन का कार्यक्रम किया, जहां पर विजय पवार के नेतृत्व मे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोरोना से जीत कर आए भनोट परिवार के घर पर सैनिटाइजेशन कर आज के कार्यक्रम की शुरुआत की।


इस अवसर पर आकाश भनोट विजेंद्र पासवान उमंग देवरानी ज्ञान रावत राकेश कटक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर विजय पवार ने कहा की हमारा संगठन ने पूरी विधानसभा में हर उस घर पर पहुंचकर जहां लोगों ने कोरोना की जंग जीती है या वह लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे उनके घरों को सैनिटाइज करने का लक्ष्य रखा है। आने वाले वक्त में पार्टी ने हर घर पहुंच कर लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण का भी लक्ष्य रखा है, जिसे आगामी कुछ दिनों में ही समस्त कार्यकर्ताओं के सहयोग से शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर विजय पवार ने लोगों के लिए पुनः नंबर जारी किए जिन पर कॉल करके जनता हमारे कार्यकर्ताओं को अपने घर सैनिटाइज करवाने के लिए आमंत्रित कर सकती हैं।


वहां उपस्थित सभी निवासियों ने आम आदमी पार्टी के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं कहा की राजनीतिक लोगों का शिक्षित होना एवं सूझबूझ से काम लेने की कला आम आदमी पार्टी के नेताओं में है। उन्होंने केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल की भी खूब तारीफ की इस अवसर पर उनमें आम आदमी पार्टी के लिए उत्तराखंड में भी आने पर हर्ष जताया।
इस सैनिटाइजेशन प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए आप उमंग देवरानी 98970 61312 विजेंद्र पासवान 99978 68407 विजय पवार 78956 15164 को संपर्क कर सकते हैं।