नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

ऋषिकेश / बीते शुक्रवार को कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर बाबत अजय राणा पुत्र स्वर्गीय प्रेम बहादुर राणा निवासी छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून के द्वारा उनकी साली उम्र 13 वर्ष को बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने के संबंध में दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई|

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारी गणो की निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा अभियुक्त के संभावित स्थानों पर दबिश देकर मुखबिर की सहायता से आज शनिवार को अभियुक्त अजय राणा पुत्र प्रेम बहादुर राणा निवासी छिद्दरवाला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष को लक्कड़ घाट रोड श्यामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में मुख्यरूप से म0उ0नि0 सोनल पुरी,कांस्टेबल नंदकिशोर, कांस्टेबल शशिकांत आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।