*जनपद टिहरी गढ़वाल भ्रमण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) उत्तराखंड ने लिया प्रशासनिक कार्यों का जायजा, सैनिक सम्मेलन में दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*

ऋषिकेश दिनांक 20 जून 2021_
जनपद उत्तरकाशी के भ्रमण के पश्चात अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) द्वारा जनपद टिहरी का भ्रमण किया गया।
इस दौरान मार्ग में पड़ने वाली थाना चौकियों का जायजा लेने एवं बीपुरम में स्वागत के पश्चात अभिनव कुमार द्वारा जनपद टिहरी के विकास भवन में सैनिक सम्मेलन आहूत किया गया, जिसमें उनके द्वारा कोविड़ काल में पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये।
- सर्वप्रथम अभिनव कुमार द्वारा सम्मेलन में उपस्थित पुलिस कार्मिकों की समस्याओं/ सुझाव के विषय में जानकारी की गयी व निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया व बताया कि किसी भी पुलिस कार्मिक की किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु वे सदैव तत्पर रहते हैं, और कोई भी कार्मिक अनुशासन में रहते हुये अपनी समस्या को उनके सम्मुख कभी भी रख सकता है।
- कोविड़-19 के दौरान पुलिस द्वारा किये काम ने आमजन की दृष्टि में पुलिस की छवि को निखारा है और शीघ्र ही प्रदेश में चारधाम यात्रा व पर्यटन प्रारम्भ होने की सम्भावना है ऐसे में पुलिस के लिये सबसे बड़ी चुनौती यात्रियों व सैलानियों के साथ ही स्थानीय व्यपारियों व दुकानदारों से सामन्जस्य स्थापित करते हुये कोविड़-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुये यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराना होगा।
- वर्तमान में अपनी 20 वर्ष की सेवा के पश्चात 4600 ग्रेड पे के मामले पर अभिनव कुमार द्वारा सभी सम्बन्धित कार्मिकों को आश्वस्त करते हुये बताया कि इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड़ के द्वारा पहले ही प्रस्ताव प्रशासन को प्रेषित किया जा चुका है और लगातार इसके समाधान हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
- आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव के विषय में विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुये बताया कि आगामी 6-8 माह का समय पुलिस के लिये चुनाव की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील है,
इस अवधि में सभी पुलिस कार्मिक अपना मनोबल उच्च रखते हुये पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ अपने कार्य को अंजाम देंगे व पहले ही अपनी तैयारियों को पूर्ण रखेगे।
5.इसके पश्चात महोदय द्वारा जनपद में विगत 06 माह में एसएसपी टिहरी गढवाल के निर्देशन में किये गये विभिन्न कार्यों, उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
इस मौके सम्मेलन में तृप्ति भट्ट, (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अपर पुलिस अधीक्षक, सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी, जनपद के अन्य अधिकारीगणों के साथ सभी थाना प्रभारी/ थानाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
