*अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने जाना गंगा तट पर बसे लोगों का हाल, हर संभव मदद देने का दिया आश्वासन।*

ऋषिकेश दिनांक 19 जून 2021_
न्यू चन्द्रेश्वर नगर क्षेत्र में देर रात से ही नदी का जलस्तर बढ़ने से तटबंध से लगे घरों के निचले तल में पानी भर गया। सुबह पुलिस प्रशासन व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला प्रभावित क्षेत्र में जाकर लोगों से सुरक्षित स्थाव पर जाने की अपील की व उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि कई वर्षों से न्यू चन्द्रेश्वर नगर क्षेत्रों जल भराव की समस्या आती रही हैं, परन्तु शासन प्रशासन द्वारा बरसात के ऐसे समय में कोई इन्तज़ाम नहीं किये हैं जिस कारण हर बारिश में यहॉं के लोगों को भारी नुक़सान के साथ जानमाल की सुरक्षा भी करनी पड़ती है। अभी अभी ऋषिकेश क्षेत्र में कई ऐसे इलाक़े हैं जहां ऐसी स्थिति बाढ़ जैसी बनी है हमने यहाँ पर प्रभावित घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की साथ ही शासन प्रशासन से माँग की कि बाढ़ प्रभावित घरों में रहने वाले लोगों के रहने व खाने की व्यवस्था की जाये, लगातार बारिश से जल स्तर बढता जा रहा हैं जिससे लोगों के घरों को ख़तरा बन सकता है ।

साथ में राजेश शाह, राजू गुप्ता, गौरव झा, इमरान, लालबाबू, ज्योति हलदर, मोहित कुमार, राकेश, ऋषि यादव आदि मौजूद थे ।