उत्तराखंड सरकार के नए मंत्रिमंडल के गठन पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने वाले सभी 11 मंत्रियों को विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं।

देहरादून 12 मार्च 2021_
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड सरकार के नए मंत्रिमंडल के गठन पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने वाले सभी 11 मंत्रियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए 8 कैबिनेट मंत्रियों एवं तीन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से मिलकर अपनी शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नया मंत्रिमंडल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान देंगे।

तथा सभी मंत्रीगण प्रदेश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए नए मंत्रियों जिनमें बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल, गणेश जोशी एवं स्वामी यतिस्वरानंद को अपनी विशेष शुभकामनाएं दी।

अग्रवाल ने राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भी पुष्पगुच्छ भेंटकर अपनी बधाई प्रेषित की।