हरिद्वार ई-रिक्शा रूट प्लान में हुआ संशोधन,महासंघ ने पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का जताया आभार

हरिद्वार / मंगलवार / तीर्थ नगरी हरिद्वार में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी जिसको लेकर प्रशासन की ओर से ई-रिक्शाओ के रूट निर्धारित किए गए जिसमें ई-रिक्शा चालकों को अनेकों प्रकार की समस्याएं आ रही थी समस्याओं को देखते हुए महासंघ की ओर से समस्याओं के समाधान हेतु लिखित रूप में एसएसपी महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें प्रशासन की ओर से रूट प्लान में संशोधन किया गया।
रूट प्लांट में संशोधन होने पर ई-रिक्शा महासंघ प्रतिनिधिमंडल के रूप में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह से मिलकर आभार व्यक्त किया साथ ही महासंघ महामंत्री राजू मनोचा ने कहा कि शहर हित में ई रिक्शा चालक तथा समस्त यूनियन प्रशासन के साथ है शहर हित में हम सभी को साथ में मिलकर नई सोच के साथ संशोधन करने होंगे।
इस अवसर पर महासंघ प्रतिनिधि मंडल की ओर से महामंत्री राजू मनोचा, विशाल गोस्वामी आदित्य झा राजकुमार एंथोनी ललित राजपूत आदि व्यक्ति उपस्थित रहे।