ARIES- RASHIFAL,मेष राशि सप्ताहिक भविष्य फल,(04 july-11july),व्रत-त्यौहार,Haridwar- Uttrakhand.लिंक पर क्लिक करके अपनी राशि के अनुसार जानिए राशिफल

मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह(4जुलाई रविवार से 11जुलाई रविवार) आरंभिक काल में रविवार से बुधवार तक कुछ मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से युक्त है।इस समय चंद्रमा का संचरण आपकी राशि मेष से लेकर वृष राशि में द्वितीय भाव तक रहेगा। इस समय धैर्य धारण करें। परिवार में आपस में बातचीत करते हुए वाणी पर संयम रखें। परिवार में किसी बात को लेकर बहस में ना पड़े।यात्रा को टालना परेशानियों से बचायेगा।सप्ताह के मध्य में बुधवार से शनिवार सांय तक आपका भाग्य आपका साथ देगा कार्य में सफलता मिलेगी।भाई बहनों एवं मित्रों से सहयोग मिलेगा। धर्म में रूचि होगी।यात्रा शुभ रहेगी।आत्मविश्वास की वृद्धि होगी।सप्ताह के अंत में माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ सकती है।भूमि संबंधी कार्यों को थोड़ा और समय देने का प्रयास करें।वाहन संबंधी मामलों में लापरवाही ना बरतें ।

आपके लिए शुभ तारीख
8, 9 जुलाई होगी।

मेष राशि वालों को भगवान शिव की आराधना शुभ फलदाई होगी, शिव मंत्र का जाप शुभ होगा। शिवालय में जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाना लाभप्रद होगा।

July 2021( 05 जुलाई 2021 से 11जुलाई 2021) Vrat-Tyohar- व्रत और त्योहार

05 जुलाई 2021: योगिनी एकादशी- हिन्दू पंचांग के अनुसार,आषाढ़ कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिनी एकादशी व्रत रखा जाता है।हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा से शुभ फल प्राप्ति होती है।

07 जुलाई 2021: प्रदोष व्रत- प्रत्येक माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

08 जुलाई – शिवरात्रि(मासिक)
हर माह पड़ने वाली शिवरात्रि को भगवान शिव की पूजा से अभिष्ट फल प्राप्ति होती हैं।

09 जुलाई 2021: आषाढ़ अमावस्या– अमावस्या तिथि को पितरों की याद में पूजा,जप-तप और दान दिया जाता है।

11 जुलाई 2021: आषाढ़ शुक्ल पक्ष तथा गुप्त नवरात्रि प्रारंभ।इस पर्व में मां शक्ति की आराधना विधि-विधान से की जाती है।

मनोज गिरी (ज्योतिष-वाचस्पति)
केसरी ज्योतिष(9105886840)

[