विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का स्थानीय क्षेत्र वासियों ने किया स्वागत

ऋषिकेश /(मिन्हाल हाशिम )11 सितंबर -ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर वार्ड नंबर 5 में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से निर्मित मोटर मार्ग के बनने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का स्थानीय क्षेत्र वासियों ने स्वागत किया ।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचे क्षेत्रवासियों ने मोटर मार्ग बनने पर विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किए । इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष राजवीर रावत ने कहा कि श्यामपुर वार्ड नंबर 5 में मोटर मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई थी परंतु विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के प्रयासों से मोटर मार्ग के लिए धनराशि स्वीकृत करवाई गई जिस स्वरूप आज मोटर मार्ग बनकर तैयार हुआ है ।

इस अवसर पर  अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनवरत विकास के अनेक कार्य गतिमान है शुद्ध पेयजल आपूर्ति, मोटर मार्ग, विद्युत से संबंधित तमाम कार्य हो रहे हैं। जिससे क्षेत्रवासी लाभान्वित हो रहे हैं ।उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में विकास कार्य के लिए किसी भी प्रकार के धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।

इस अवसर पर राजवीर रावत , प्रदीप नेगी ,कोमल नेगी ,मनोज नेगी, हरिराम मोर्या, आलम सिंह, विनोद सिंह, साहिब सिंह ,धन सिंह नेगी , गब्बर सिंह नेगी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।