News

*विधानसभा अध्यक्ष “प्रेमचंद अग्रवाल” ने कुष्ठ रोगियों को फल, राशन वितरित एवं वृक्षारोपण कर सादगी के साथ मनाया अपना जन्मदिन।*

ऋषिकेश दिनांक 24 मई 2021_
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण आज अपना जन्मदिन सादगी पूर्वक मनाया।


अग्रवाल ने भजनगढ़ स्थित कुष्ठ रोग आश्रम में पहुंचकर कुष्ठ रोगियों को फल, राशन सामग्री एवं मास्क, सैनिटाइजर वितरित कर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधे भी रोपित किए।विधानसभा अध्यक्ष के आह्वाहन पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया साथ ही ऋषिकेश मंडल में युवाओं के द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।


विधानसभा अध्यक्ष ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है। अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद एवं स्नेह हमेशा उन्हें मिलता रहा है।
इस अवसर पर ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, मंडल महामंत्री सुमित पवार, सभासद सुभाष चौहान, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप शर्मा, प्रभात उनियाल, संजय बहुगुणा, मंजीत डबराल, आदित्य बिजलवान, राहुल भट्ट, किशोर शर्मा, पार्षद शिव कुमार गौतम, ऋषि राजपूत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।