ग्राम स्तर की समस्याओं के निवाण के लिए कांग्रेस संगठन से जुड़े – जयेंद्र रमोला
ऋषिकेश /( मिन्हाल हाशिम) दिनॉंक 1/9/20 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला द्वारा ग्राम सभी खैंरी कलां में नव युवक मंगल दल व वरिष्ठ जनों से मिलकर कांग्रेस संगठन से जुड़ने व ग्राम स्तर की समस्याओ के निवारण को लेकर चर्चा की ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्या जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा की सरकार में आज बेरोज़गारी का बड़ा आलम है और ऋषिकेश जैसे क्षेत्र में जो राजधानी के बहुत ही समीप है पर यहॉं पिछले कई वर्षों से एक मात्र डिग्री कॉलेज है जिसमे सभी छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पाते, विगत कई वर्षों से इस क्षेत्र में एक नये डिग्री कॉलेज की मॉंग पुरज़ोर तरीक़े से उठाई गई और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस पर संस्तुति भी दे दी थी,परन्तु बीजेपी की सरकार आते ही सरकार में बैठे लोगों ने यह कार्य रोक दिया । साथ ही यहॉं रोज़गार के अवसर तक कोई नहीं है और तो और शहरी क्षेत्र के पास होने के बावजूद भी लगातार कई समस्याएँ बनी रहती हैं जैसे बिजली कटौती की यहॉं बहुत बड़ी समस्या है, बिजली कटौती के कारण कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है । इसलिये इन समस्याओं से निजात पाने के लिये व बेरोज़गारी दूर करने के लिये हमें मिलकर भाजपा सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकने का काम करना पड़ेगा ।
नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि युवाओं के सामने आज रोज़गार की बड़ी समस्या खड़ी है गई है यहॉं पर व आसपास के क्षेत्र में किसी प्रकार के तकनीकी व रोज़गार परक विषय के अच्छे संस्थान नहीं है और ना ही इण्टरमीडिएट अथवा ग्रेजुएट होने के बाद कोई कोचिंग संस्थान है, जिसके कारण यहॉं के युवा को शहर व प्रदेश से बाहर जाकर कोचिंग लेनी पडती है ।
कार्यक्रम में निर्मल रांगड,नव युवक मंगल दल खैंरी खुर्द के अध्यक्ष संदीप कलूडा,उप प्रधान रोहित नौटियाल,रमा चौहान,प्रशांत लखेड़ा,गौरव बमोला,दिनेश रावत,वीर सिंह नेगी,अजय नौटियाल,शिवेक बलूनी,अमन भण्डारी, शिवराज राणा,सूरज रावत, बॉबी राणा,रजत रावत, गौरव खड़का, अजय रावत, भोलू राणा, मदन सिंह रावत, रोशन रावत आदि मौजूद थे ।