बैरागी अखाड़ों ने कुंभ मेले में प्रशासनिक व्यवस्थाएं और सुविधाएं लेने से इनकार करते हुए बहिष्कार करने की घोषणा की
हरिद्वार/(अशोक गिरी)30 अगस्त । बैरागी संप्रदाय के अखाड़ों की चरण पादुका हटाने का नोटिस देने से तीनों अखाड़ों के संतों में आक्रोश बैरागी अखाड़ों ने कुंभ मेले में प्रशासनिक व्यवस्थाएं और सुविधाएं लेने से इनकार करते हुए बहिष्कार करने की घोषणा की साथ ही अखाड़ा परिषद को भी आड़े हाथों लिया । उन्होंने कहा कि परिषद इस मामले में अगर कोई दखल नहीं देता है तो उनकी बैठकों का भी बहिष्कार करेंगे मांगे पूरी ना होने पर सारी सरकारी सुविधाओं सहित शाही स्नान का भी बहिष्कार करेंगे विचार श्री पंच निर्वाणी अखाड़ा। श्री दिगंबर अणिअखाड़ा श्री पंच निर्मोही अणिअखाड़ा के संत शामिल हुए।