*भाजपा को कोरोना से ज्यादा चुनाव जीतने की चिंता / राजपाल खरोला।*

ऋषिकेश 1 जुलाई 2021_
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि जिस तरीके से कोरोना काल में ऋषिकेश विधानसभा में वैक्सीनेशन के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है वह अमानवीय है ।
खरोला ने कहा एक तरफ केंद्र और प्रदेश सरकार कह रही है कि मुफ्त में अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाएं वही दूसरी तरफ राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में वैक्सीनेशन का टोटा है। कल 400 लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए घंटों खड़े होकर इंतजार किया लेकिन 200 लोगों को ही वैक्सीन लगी बाकी के 200 लोगों को बगैर वैक्सीन लगाए वैक्सीनेशन सेंटर से वापस जाना पड़ा ।
आज सुबह पुनः वह 200 लोग और अन्य क्षेत्रवासी वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वैक्सीन लगाने के लिए अपनी बारी के इंतज़ार में खड़े हो रहे, लेकिन हद तो तब हो गई जब आज ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में वैक्सीन थी ही नहीं लिहाजा लोगों का गुस्सा बढ़ना स्वभाविक था, राजपाल ने आरोप लगाया कि जब सरकार के पास वैक्सीन है ही नहीं तो लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर में बुलाया क्यों जा रहा है यह अपने आप में बड़ा सवाल है ।
खरोला ने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मास्क सैनिटाइजर बांटने का काम अब शुरू कर रहे हैं जब कोरोना 5% रह गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कह रहे हैं कि वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है परन्तु वैक्सीन तो तब लगेगी जब वैक्सीन उपलब्ध हो पाएगी।

खरोला ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की कोरोना वैक्सीन के नाम पर लगातार सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं हो पा रहे हैं और सरकार लगातार बड़े-बड़े कोरे वादे करने में व्यस्त हैं। जिस तरीके से वैक्सीनेशन के नाम पर ऋषिकेश की महान जनता का लगातार बेवकूफ बनाया जा रहा है वह अपने आप पर निंदनीय है। अगर जल्द ही ऋषिकेश में हर व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लगाई गई तो कांग्रेस सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होगी और विधानसभा अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक का घेराव भी करेगी ।