एल.एम.एस पी.जी कॉलेज के बीएससी BMLT प्रथम वर्ष 2020-21 के ऑनलाइन एडमिशन शुरू

ऋषिकेश,(संजय राजपूत)। पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश में संचालित स्ववित्तपोषित व्यवसायिक पाठ्यक्रम बी०एस०-सी० मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (BMLT) (हे०न०ब० उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध) प्रथम वर्ष हेतु सत्र 2020-21 के दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन हेतु निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करे। 26 अगस्त 2020 बुधवार शाम 7:30 बजे से ऑनलाइन आवेदन यहां करें: http:www.hnbumuexams.com/UKNURSING20/Default.aspx
महत्वपूर्ण तिथियां- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 22 सितंबर 2020, फीस जमा कराने की अंतिम तिथि :22 सितंबर,
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि– 24 सितंबर, परीक्षा की तिथि– 04 अक्टूबर 2020।