*ऋषिकेश व्यापार महासंघ के चुनाव का व्यापारियों ने किया बहिष्कार / मुख्य चुनाव अधिकारी पर लगाया फर्जी वोट बनाने का आरोप।*

ऋषिकेश दिनांक 27 मार्च 2021_
व्यापार महासंघ के चुनाव को लेकर आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी नरेश अग्रवाल के देहरादून रोड स्थित कार्यालय में व्यापारियों द्वारा फ़र्ज़ी वोटर बनाने को लेकर आपत्ति जताने पहुँचे। जिसको लेकर विवाद हो गया इसके बाद सभी व्यापारी गणों ने चुनाव अधिकारी व चुनाव प्रकिया पर घालमेल करने का आरोप लगाते हुऐ चुनाव अधिकारी को बदलने की माँग की ।
अध्यक्ष पद के दावेदार सूरज गुल्हाटी ने कहा कि हमने दो दिन पूर्व भी लिखित रूप से आपत्ति जताई थी परन्तु जब पता चला कि कल रात पुन: फ़र्ज़ी वोट बनवाए जा रहे हैं तो नरेश अग्रवाल के कार्यालय में व्यापारी साथियों के साथ जाकर आपत्ति जताई। सही जवाब ना मिलने पर हमने प्रेस के लोगों को बुलाया और उनके समक्ष वहां पड़े फार्मों से कुछ फार्म चैक किये तो उस पर झूठी जानकारियाँ मिली। इस पर वह हमारा जवाब दिये बिना वहाँ से चले गये और दस मिनट बाद कुछ लोगों को लेकर लौटे जिसके बाद विवाद गहरा गया।

राजीव मोहन अग्रवाल ने बताया कि हमें पहले से ही सूचना मिल रही थी कि फ़र्ज़ी वोटर बनाये जा रहे हैं जब हम आपत्ति जताने गये तो वह पक्षपात करने लगे जब पूछा गया इन फार्मों की रसीद कहाँ है तो वह रसीद नहीं दिखा पाये। इस बात पर सभी साथियों ने आपत्ति जताई। राजीव मोहन ने स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल चुनावी प्रक्रिया में गढ़बड कर रहे व निष्पक्षतापूर्ण रवैया नहीं अपना रहे हैं। इसलिए आज हमने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। तथा हम चाहते हैं कि नरेश अग्रवाल को मुख्य चुनाव अधिकारी पद पर नहीं रहना चाहिए।
जबकि दूसरे पक्ष से जब इस बारे में वार्ता की गई तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
मौक़े पर विनोद शर्मा, राजेन्द्र सेठी, अजय गर्ग, जयेन्द्र रमोला , राजेश भट्ट, दीपक जाटव, ललित सक्सेना, अंशुल अरोड़ा, रवि जैन, प्रतीक कालिया, संजय व्यास, ललित सहित अन्य व्यापारी गण मौजूद थे ।