चैक बाउंस मामले मैं आया फैसला,आरोपित को किया दोषमुक्त

हरिद्वार: चैक के मामले मैं कोर्ट नै एक आरोपित को निर्दोष पाते हुए दोषमुक्त कर दिया। अधिवक्ता विजय उपाध्याय ने बताया कि विजयपाल की ओर से सुशील रावत॑ के विरुद्ध परिवाद दर्ज कराया गया था। जिसमें चेक बाउंस का आरोप लगाया गया था।

जमानत मिलने के बाद ट्रायल के दौरान आरोपित सुशील रावत की ओर से अधिवक्ता विजय उपाध्याय ने कोर्ट में दलील पेश की। न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय अदालत में सुशील रावत निर्दोष साबित हुए।

अधिवक्ता विजय उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा  निराघार दर्ज कराया गयां था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान दूध का दूध पानी का पानी हो गया।