Newsउत्तराखंडताजा खबरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनरुड़कीहरिद्वार

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश में भारी वर्षा से उत्पन्न आपदा के संबंध में शाशन के सभी उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, गर्भवती महिलाओं को हेली सेवा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

देहरादून/ 8 अगस्त/ आज मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में भारी वर्षा से उत्पन्न आपदा की स्थिति के संबंध में सचिवालय में मुख्य सचिव तथा अपर मुख्य सचिवों सहित शासन के उच्चाधिकारियों व समस्त जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आपदा प्रभावितों को वितरित किये जाने वाले मुआवजे में व्यवहारिकता का ध्यान रखने तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को हेली सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिएसाथ ही बरसात के तुरन्त बाद प्रदेश की सड़कों की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ करने एवं देहरादून की सड़कों को अविलम्ब आवश्यक मरम्मत करने हेतु निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों के साथ नदियों के जलस्तर, लैंडस्लाइड, बन्द सड़कों, जान-माल की क्षति, मुआवजा वितरण आदि की समीक्षा की। राजमार्गों के साथ ही ग्रामीण सड़कों को अतिशीघ्र खोलने की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा एवं उनके लिए हर सम्भव सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु संकल्पबद्ध है।