मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खुदीराम बोस के शहादत दिवस पर किया नमन

देहरादून/11 अगस्त 2023/ शुक्रवार- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज वीर शहीद खुदीराम बोस को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अल्पायु में ही अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले माँ भारती के अमर सपूत एवं अदम्य साहसी वीर शहीद खुदीराम बोस जी के बलिदान दिवस पर कोटिशः नमन।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र के प्रति आपका असीम प्रेम एवं समर्पण भाव हम सभी के लिए प्रेरणास्तम्भ है।

वीर खुदीराम बोस का जन्म 3 दिसंबर, 1889 को बंगाल में मिदनापुर जिले के हबीबपुर गांव में हुआ था।अपने स्कूल के दिनों में खुदीराम बोस आजादी के लिए आंदलनों में शामिल हो गए थे. महज 18 साल की उम्र में 11 अगस्त 1908 को क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी दे दी गई थी.

भारतीय स्वाधीनता के लिये मात्र 18 साल की उम्र में भारतवर्ष की स्वतन्त्रता के लिए फाँसी पर चढ़ गये।