Newsउत्तराखंडताजा खबरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनहरिद्वार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत के विकास हेतु अपने संकल्पों की पूर्णता एवं समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना

हरिद्वार / मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विधानसभा चम्पावत उपचुनाव में नामांकन के उपरांत श्री गोलू (गोल्ज्यू) महाराज जी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर उन्होंने एक टि्वटर संदेश के माध्यम से कहा है कि मैंने श्री गोल्ज्यू देवता से चम्पावत के विकास हेतु अपने संकल्पों की पूर्णता एवं समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि माँ बाराही, माँ पूर्णागिरि, गोल्ज्यू देवता, बाबा गोरखनाथ की भूमि से मुझे चुनाव लड़ने का अवसर मिल रहा है।