महाविद्यालय थत्यूड़ के गणित विभाग द्वारा पब्लिशिंग ए रिसर्च पेपर: जर्नल मेट्रिक्स विषय पर कार्यशाला आयोजित

थत्यूड़ (टिहरी),संजय राजपूत। राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ के गणित विभाग द्वारा पब्लिशिंग ए रिसर्च पेपर: जर्नल मेट्रिक्स विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ कल्पना पन्त ने करते हुए कहा कि ऐसे प्रोग्राम महाविद्यालय के विकास के लिए आवश्यक है और भविष्य में भी होते रहने चाहिए। कार्यशाला का नेतृत्व करते हुए गणित की विभागाध्यक्ष डॉ अनिता तोमर ने पावर पॉइंट पर्सेंटेशन द्वारा समझाते हुए कहा कि अपने शोध कार्य को प्रकाशित करने के लिए जर्नल की वेबसाइट पर जाकर मेट्रिक्स का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उच्च शिक्षा मे महाविद्यालय को NAAC में ग्रेडिंग दिलाने के लिए उत्कृष्ट शोध कार्य महत्वपूर्ण स्थान रखता है। लेखन वैज्ञानिक कार्य को सम्प्रेषित करने का महत्वपूर्ण साधन है।

अनुसंधान व प्रकाशन दोनों शिक्षण एवं प्रशिक्षण के पूरक हैं। हमे प्रकाशन के लिए बहुप्रतिष्ठित पत्रिका में ही करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिक संख्या में प्रशंसा पत्र हमारे प्रकाशन के प्रभाव कारक हो सकते हैं। कार्यशाला का समापन करते हुए डॉ अचला ने उक्त विषय पर संक्षेप में प्रकाश डाला। इस अवसर पर चकराता महाविद्यालय के प्रो० के० एल० तलवाड़, प्रो० कंचन लता सिन्हा, डॉ पंकज पांडे, डॉ कुंवर, डॉ गुलनाज़ फातिमा, डॉ नीलम, डॉ सुधीर पेटवाल, मीना जोशी आदि उपस्थित रहे।