News

*आम आदमी पार्टी ने मनाया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस!*

ऋषिकेश दिनांक 9 नवंबर 2021_
उत्तराखंड राज्य स्थापना के 21वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ऋषिकेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आप नेता विजय सिंह पंवार जी के नेतृत्व में राज्य स्थापना दिवस हर्सोउल्लास से मनाया गया।
इस अवसर कार्यकर्ताओं ने इंद्रमणि बडोनी चौक पर एकत्रित होकर उत्तराखंड शहीदों को याद करते हुए, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर 21 वर्षों में प्रदेश में फैली अराजकता एवं अव्यवस्था पर 21 सवाल पूछे, और साथ ही आश्वासन भी दिया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हम इन 21 सवालों के समाधान सुनिश्चित करेंगे।


इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आशुतोष जुगरान ने शुभकामनाएं देते हुए पूर्ववर्ती सरकारों को आड़े हाथों लिया गया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के उद्देश्य अभी भी अपूर्ण हैं। कार्यक्रम में राजेन्द्र प्रसाद जुगरान, शंकर तिवारी, धीरज कैंतुरा, आकाश खटका, महावीर अमोला, भास्कर अमोला, अक्षय पाल, विजेंदर पासवान, मनीष, रजत कालरा, ज्ञान रावत, विजय आज़ाद, उमंग देवरानी, जयेंद्र तड़ियाल, मनोज कोटियाल, शुभम रावत, अमन नौटियाल, विजयपाल रावत, युध्दवीर चौहान, मनशोधन यादव, संजय सिलस्वाल आदि मौजूद थे।