News

*टोल प्लाजा के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया जोरदार प्रदर्शन, कहा – टोल प्लाजा के निर्णय को वापस न लेने पर करेंगे उग्र आंदोलन।*

ऋषिकेश दिनांक 26 मई 2021_
आम आदमी पार्टी ऋषिकेश द्वारा टोल प्लाजा के विरोध में जीरो पॉइंट पर छिद्दरवाला में विरोध प्रदर्शन किया गया।
आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश संगठन मंत्री दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा के विरोध में जमकर नारेबाजी की इस अवसर पर आम आदमी पार्टी नेता विजय पवार ने कहा की यह टोल प्लाजा क्षेत्र की जनता के ऊपर एक अतिरिक्त बोझ है। विकास के नाम पर डाले जाने वाला यह बोझ जनता पर सरकारी लूट तंत्र का यह एक नायाब नमूना है।


आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश असवाल ने कहा कि जब जनता के टैक्स के पैसे से ही इस इस फ्लाईओवर का निर्माण करवाया गया है तो उस पर अतिरिक्त उगाही के लिए इस इस टोल प्लाजा का निर्माण जरूरी क्यों है? आम आदमी पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया की जनता क्षेत्रीय जनता को दिए जाने वाले मासिक पास का पास के बावजूद भी हम किसी भी तरह का टैक्स यहां पर लागू नहीं होने देंगे, यह धरना अभी सांकेतिक जरूर है लेकिन इस इस टोल प्लाजा के निर्णय को वापस न लेने के लेने की दशा में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
इस अवसर पर यह सब आदमी पार्टी के सर्किल इंचार्ज जयेंद्र तड़ियाल, ज्ञान रावत, उमंग देवरानी, राकेश कठैत, डॉ. राजे नेगी, दिनेश कुलियाल, चंद्रमोहन भट्ट, संजय सिलस्वाल , लालमणि रतूड़ी, प्रवीण असवाल, गुरप्रीत सिंह, अंग्रेज कुमाईं, देवराज सिंह नेगी, महावीर अमोला, प्रेम कुमार गणेश बिजल्वाण, जयप्रकाश भट्ट, उत्तम पंवार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।