शहर में ट्रैफिक लाइट व्यवस्था के लिए संघर्ष करेगी आम आदमी पार्टी

ऋषिकेश 1 दिसंबर 2020
शहर की ट्रैफिक लाइट व्यवस्था शुरू करवाने को लेकर आम आदमी पार्टी संघर्ष करेगी। इसके लिए शासन और प्रशासन के अधिकारियों से भी ‘आप’ का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मिलेगा ।उक्त जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि पार्टी की बैठक में उक्त गंभीर समस्या को लेकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। आप के नेता डा नेगी ने जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में पिछले कई वर्षों से लगातार यातायात व्यवस्था पंगु हाल में बनी हुई है। शहर की ट्रैफिक लाईटें धूल फांक रही है और जो नई ट्रेफिक लाईट देहरादून रोड पर प्रशासन की ओर से लगवाई भी गई है वह भी महज शोपीस बनी हुई है जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था को सुधारने में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।उन्होंने कहा कि शहर में यातायात बढ़ रहा है, वाहनों के दबाव में सड़कें संकुचित होने लगी हैं जिसकी वजह से जाम का लगना अब आम हो चला है। खास तौर पर वीकेंड के दौरान दिल्ली हरियाणा पंजाब सहित अन्य समीपस्थ राज्यों से अपने निजी वाहनों से यहां आने वाले प्रयटकों के चलते शहरवासियों को हैवी जाम झेलना पड़ता है। इस दौरान कई मर्तबा जाम के बीच एंबुलेंस तक को अपने गंतव्य पर जाने के लिए जगह नहीं मिल पाती।

डा नेगी के अनुसार करीब दो दशक पूर्व तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष स्नेह लता शर्मा के कार्यकाल में शहर में ट्रैफिक लाइटें लगाई गई थी लेकिन प्रशासन का वह प्रयोग चंद दिनों मे ही दंम तोड़ गया था। जिसकी वजह से लाखों रुपये खर्च कर लगवाई गईं ट्रेफिक लाइटें अनदेखी के कारण जल नही पाई और जर्जर हो गई। उन्होंनेे कहा एक विजन केेे साथ यदि शहर केेेे प्रमुख मार्गो में ट्रैफिक लाइटें लगवाई जाए तो निश्चित ही शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार संभव हो सकता है ।बैठक में पार्टी के कॉर्डिनेटर दिनेश असवाल,पूर्व विधानसभा प्रभारी अमित विश्नोई, नवीन मोहन, गणेश बिजल्वाण, दिनेश कुलियाल,प्रवीन असवाल, विक्रांत भारद्वाज,मनमोहन नेगी,रवि कुकरेती,सुनील कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।