ठेकेदार ने अपने ही कर्मचारी पर लाखों रुपए का विद्युत तार चोरी करने का आरोप
हरिद्वार
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में अंडर ग्राउंड विद्युत तार डालने का काम चल रहा है। काम में लगे ठेकेदार के कर्मचारी ने लाखों रुपए का विद्युत तार चोरी कर लिया। कंपनी के इंजीनियर ने तहरीर देकर चोरी करने वाले कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि शारदा नगर में अंडर ग्राउंड विद्युत तार डालने का कार्य चल रहा है ।प्राइवेट कंपनी के द्वारा यह कार्य करवाया जा रहा है ।कंपनी के इंजीनियर अरविंद त्रिवेदी पुत्र मोहन चतुर्वेदी ग्राम उखीमठ रुद्रप्रयाग ने तहरीर देकर ठेकेदार की कर्मचारी के विरुद्ध तार चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में बताया गया कि शारदा नगर में कंपनी द्वारा अंडर ग्राउंड विद्युत तार डालने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्षेत्र में दूसरे ठेकेदार के द्वारा भी कार्य किया जा रहा है ठेकेदार के पास काम करने वाले कर्मचारी नौशाद पुत्र भोले खां निवासी चंदनपुर भगवानपुर ने कंपनी द्वारा डालने के लिए रखा गया विद्युत तार चोरी कर लिया। इसकी जानकारी वहां पर कुछ लोगों ने दी।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कंपनी के इंजीनियर से तहरीर लेकर आरोपित को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी। घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरी करने वाले व्यक्ति की पहचान की जाएगी सीसीटीवी फुटेज में चोरी को अंजाम देने वाले नामजद नौशाद अगर सामने आता है तो उसे गिरफ्तार कर माल बरामद किया जाएगा।