पुलिस ने किये शराब कारोबारी लूट में डेढ लाख बरामद

हरिद्वार। कनखल में हुई शराब कारोबारी कर्मियों से लाखों की लूट मामले में पुलिस ने दोर आरोपियों को रिमांड में लेकर करीब डेढ लाख की नगदी सहित अन्य दस्तावेज बरामद किये है।

न्यायालय से बदमाशों की रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने उन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया। बताते चले कि 13 सितम्बर की रात को शराब कारोबारी सागर जयसवाल के प्रबंध्क गयापाल सिंह, कर्मचारी संजय व कारोबारी के रिश्तेदार अनंत जयसवाल तीन ठेकों से कलेक्शन कर 22 लाख रूपये लेकर बुलेरो कार से शक्तिनगर कनखल स्थित कार्यालय पहुंचे। जहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने कार से निकलते ही मैनेजर व कर्मचारी पर फायरिंग करते हुए हमला करते हुए नगदी लूट कर फरार हो गये थे। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए कई पुलिस टीमों का गठन कर तलाश शुरू की गयी थी। लेकिन हरिद्वार पहुंचकर को लूट मामले में सफलता नहीं मिल सकी थी। लेकिन कोटद्वार में हुई एक कारोबारी लूट मामले में दबोचे गये बदमाशों ने कनखल शराब कारोबारी के कर्मीयों से 22 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था। जिसपर कनखल पुलिस ने कोटद्वार पहुंचकर बदमाशों से घटना के सम्बंध् में जानकारी जुटाई थी।

कनखल प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ करने के लिए 120 बी वांरट पर उनकी रिमांड लेने के लिए न्यायालय में प्रर्थना पत्र दिया था। जिस पर न्यायालय ने कनखल पुलिस की रिमांड को स्वीकार करते हुए बदमाशांे की दो दिन की रिमांड दी थी।

पूछताछ के दौरान बदमाशों ने पुलिस को शराब कारोबारी लूट मामले में अहम जानकारी दी। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही से शराब कारोबारी से लूटी गयी लाखों की रकम से 1 लाख 60 हजार की नगदी सहित अन्य दस्तावेज सलेमपुर रानीपुर के एक मकान से बरामद की की गयी।

बदमाशों की बुध्वार को रिमांड अवधिपूरी होने पर पुलिस ने उनको न्यायालय में पेश किया गया। जहां से बदमाशों को जेल भेज दिया।