News

*समाज में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए आगे आए जागरूक लोग / प्रेमचंद्र अग्रवाल!*

ऋषिकेश दिनांक 25 मार्च 2021_
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पंडित ललित मोहन शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के एनसीसी कैडेट्स को कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया l
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि एनसीसी कैडेट्स ने हमेशा देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया एवम हर चुनौती से लड़ने के लिए देश की सेनाओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l

अग्रवाल ने कहा है कि जब सैनिक सेना की वर्दी धारण करते हैं तब उनका दायित्व अन्य समाज से देश के प्रति और अधिक बढ़ जाता है l उन्होंने कहा है कि एनसीसी कैडेट्स ने हमेशा राष्ट्रहित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।अग्रवाल ने ऋषिकेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यहां के एनसीसी कैडेट्स को गणतंत्र दिवस की परेड में भी प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है जो ऋषिकेश वासियों के लिए सौभाग्य का विषय है ।
अग्रवाल ने बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए समाज के जागरूक लोगों को आगे आने की बात कही l
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ अनिल कुमार, एनसीसी कैडेट्स प्रशांत बिष्ट, मयंक राणा, आशीष भटट, अरविंद राणा, सोनू शाह, मानसी, आराधना, प्राची, प्रेरणा व प्रियंका आदि कैडेट्स को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, रामरतन रतूड़ी, गौतम राणा, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र रावत, हरजिंदर सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l