डा०निशंक ने विदेश मंत्री डा० एस जयशंकर से की भेंट ,दुनिया के सभी देशों में हिंदी व संस्कृत की पीठों की स्थापना का किया आग्रह

नई दिल्ली/ शुक्रवार/ आज संसद भवन में हरिद्वार सासंद डा० रमेश पोखरियाल ने विदेश मंत्री डा० एस जयशंकर से भेंट की।

उन्होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि विदेश मंत्री को संयुक्त राष्ट्र की मान्यता प्राप्त भाषाओं में हिंदी को सम्मिलित करने तथा दुनिया के सभी देशों में हिंदी व संस्कृत की पीठों की स्थापना का भी आग्रह किया।

डा० निशंक ने कहा कि विदेश मंत्री एवं उपस्थित लोकसभा सांसद शशि थरूर दोनों ही मेरी बात से सहमत हुए।