दिल्ली का परिवार पुलिस कर्मियों से उलझा,पुलिस ने किया छह लोगों का चालान

हरिद्वार। मास्क न पहनने को लेकर दिल्ली के एक परिवार केसाथ हरकी पौडी पर पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोक झोंक हो गयी।पुलिस ने परिवार के छह लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार की देेर शाम आरती के दौरान दिल्ली परिवार के कुछ सदस्य बिना मास्क के धूम रहे थे। जिसपर वहां तैनात पुलिस कर्मियो ने मुंह पर मास्क लगाने का अनुरोध किया। लेकिन दिल्ली के परिवार ने पुलिस कर्मियों के अनुरोध को अनसुना कर दिया। जब पुलिसकर्मियो ने चालान काटने का प्रयास किया तो परिवार के लोग पुलिस कर्मियों से उलझ गये और चालान काटने का विरोध् करते हंगामे पर उतर आये। जिनको पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने अधिकारियों के साथ भी अभद्रता की। जिसपर पुलिस ने परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गयी।