देवभूमि उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल ने नगर निगम महापौर को दिया ज्ञापन / ऋषिकेश नगर में मांगी पार्किंग की सुविधा

ऋषिकेश दिनांक 14 दिसंबर 2020
देवभूमि उत्तरांचल उद्योग व्यापार मंडल ने महापौर ऋषिकेश को ज्ञापन दिया ! विज्ञापन में ऋषिकेश में ट्रेचिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने को लेकर किए जा रहे नगर पालिका के कार्यों की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया! साथ ही नगर में वाहन पार्किंग की समस्या को लेकर बताया गया की कुंभ में, कावड़ में, योगा वीक में चार धाम यात्रा तथा हेमकुंड साहिब यात्रा आदि में 12 महीने यात्री ऋषिकेश आता है !

और कोई भी वाहन पार्किंग ना होने से शहर में रुके बिना ही आगे चला जाता है! जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है ! इसके साथ ही महापौर से ऋषिकेश में पार्किंग की समस्या को जल्द दूर करने के लिए मांग की गई!