जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा विधायक की बर्खास्तगी को लेकर धरना प्रदर्शन

ऋषिकेश /( मिन्हाल हाशिम) दिनॉंक 31/8/2020 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में भाजपा विधायक महेश नेगी व्दारा एक महिला से दुराचार करने के विरोध में विधायक की बर्ख़ास्तगी डीएनए की शाम माँग को लेकर ऋषिकेश इन्द्रमणि बडोनी चौक के समीप धरना प्रदर्शन किया गया ।

ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि भाजपा जहाँ के और बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओं की बात करती है वहीं दूसरी को भाजपा के लोग ही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं जो कि बेहद शर्मनाक है ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा के विधायक महेश नेगी कह रहे हैं कि वह निर्दोष हैं तो हैं तो सरकार को भी निष्पक्ष कार्रवाही कर विधायक को बर्खास्त कर डीएनए की जाँच की कार्रवाई करनी चाहिए ट, परंतु सरकार लगातार अपने दोषी विधायक को बचाने का काम कर रही है जो ही निंदनीय है और इससे सरकार का चरित्र सामने नज़र आता है ।

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि भाजपा झूठी व बेईमान लोगों की पार्टी है, एक ओर यह चरित्र व चरित्रवान की बातें करते हैं वहीं दूसरी महेश नेगी जैसे चरित्रहीन लोगों को बचाने का काम कर रही है , यही भाजपा का झूठा नारी सम्मान का चेहरा दर्शाता है ।
प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि भाजपा में जब शीर्ष का मुखिया ही अपनी पत्नी को छोड़कर बैठा हो तो पूर्व गृह मंत्री,सांसद व संगठन के लोग ऐसे कृत्यों में शामिल हों तो भाजपा के विधायक का ऐसे कामों में शामिल होना कोई आश्चर्य नहीं, भाजपा का इतिहास और वर्तमान ऐसे ही चरित्रहीन की लोगों से भरा पड़ा है ।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव जयपाल जाटव,नगर अध्यक्ष विजय सारस्वत,सुधार राय,मदन मोहन शर्मा, राजवीर खत्री,रणजीत सिंह, मनीष शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, मधु जोशी,विमला रावत,सतीश शर्मा, पुष्पा मिश्रा, विजयलक्ष्मी शर्मा, राधा रमोला, राकेश मियां, जगत नेगी, देवेन्द्र प्रजापति, मधु मिश्रा, शकुन्तला शर्मा,विजयपाल रावत,चन्द्रकांता जोशी, राजेन्द्र गैरोला, विवेक तिवारी, उमा ओबरॉय, सरोजिनी थपलियाल,सरोज थपलियाल,अजय धीमान,राजीव बर्थवाल,उत्तम दास , मदन कोठारी ,नवीन रमोला, यतेन्द्र विज्ल्वाण,नन्दकिशोर जाटव,तनबीर सिंह,गब्बर कैन्तुरा, देवेन्द्र रावत,विजयपाल पंवार,शोभा भट्ट, ओम सिंह पंवार,एकांत गोयल,सोनू पाण्डेय,गौतम नौटियाल,इमरान सैफी, मोहित नेगी,अजय रावत व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।