डीआईजी गढ़वाल रेंज ने अपराध समीक्षा बैठक मे एनडीपीएस एवं गैंगस्टर एक्ट अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के दिये स्पष्ट निर्देश

देहरादून / सोमवार/ आज डीआइजी गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों, प्रभारी निरीक्षकों तथा थानाध्यक्षों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित कर कईं मेहत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये।
जिसमे मुख्य रूपये से नशे के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाकर कार्यवाही के आदेश दिये गए जिसमे एनडीपीएस व गैंगस्टर एक्ट के लिप्त अपराधियों की अवैध सम्पत्ति सीज करने के व शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण करनें के आदेश दिये गए साथ ही लम्बित विवेचनाओं का समयबद्ध गुणात्मक निस्तारण करने पर जोर दिया।
डीआईजी गढ़वाल रेंज ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सुनिश्चित कर अब अपराधियों में पुलिस का खौफ होना भी आवश्यक है।